हरदोई में गुटखा थूकने पर शुरू हुई कहासुनी, दोनों पक्ष आए आमने-सामने, रायफल लहराने से मची अफरा-तफरी

हरदोई। बुधवार देर रात शहर के बड़े चौराहे से सिनेमा चौराहे के बीच उस समय हड़कंप मच गया जब गुटखा थूकने को लेकर दो पक्षों में विवाद इतना बढ़ गया कि रायफल तक लहराने की नौबत आ गई। अचानक हुए इस घटनाक्रम से इलाके में अफरा-तफरी मच गई और राहगीरों में दहशत फैल गई।
जानकारी के अनुसार, लखनऊ चुंगी निवासी राजन कुमार गुप्ता अपने साथियों के साथ बाइक से जा रहे थे। इसी दौरान उन्होंने सड़क पर गुटखा थूक दिया। पीछे से आ रहे नुमाइश चौराहा निवासी मयंक शर्मा और उसके साथी इस पर भड़क गए। आरोप है कि गुटखा थूककर सीधे मयंक की शर्ट पर जा गिरा, जिससे कहासुनी शुरू हो गई और मामला हाथापाई तक पहुंच गया।
कुछ ही देर में दोनों पक्षों के लोग बड़ी संख्या में मौके पर जुट गए। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि एक पक्ष से रायफल निकाल ली गई। इससे वहां मौजूद लोगों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। शहर कोतवाल संजय त्यागी ने पुलिस बल के साथ भीड़ को तितर-बितर किया। इस बीच सीओ सिटी अंकित मिश्रा भी पहुंचे और हालात पर नियंत्रण पाया। उन्होंने बताया कि दोनों पक्षों से चार लोगों को हिरासत में लिया गया है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।
पुलिस का कहना है कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है और मामले की गंभीरता को देखते हुए आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जा रही है। देर रात हुई इस घटना से शहर में तनाव का माहौल बना रहा।