Chandauli News:चकिया में गणेश महोत्सव की धूम:गांधी पार्क में भक्ति का माहौल,12 वर्षों से चल रही परंपरा में स्थापित हुई गणेश प्रतिमा, भजन-कीर्तन में डूबे श्रद्धालु बाबा भूतनाथ सेवा समिति ने किया आयोजन, श

संवाददाता कार्तिकेय पाण्डेय

चकिया। नगर के गांधी पार्क परिसर में बाबा भूतनाथ सेवा समिति की ओर से गणेश महोत्सव का भव्य आयोजन किया गया। विगत 12 वर्षों से चली आ रही परंपरा के तहत इस वर्ष भी गणपति बप्पा की भव्य प्रतिमा स्थापित की गई, जिसके साथ ही पूरे इलाके में भक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।

समिति के अध्यक्ष विनोद सिंह गणित ने बताया कि गणेश महोत्सव न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक है, बल्कि नगरवासियों के बीच सामाजिक सौहार्द और एकता का संदेश भी देता है। उन्होंने कहा कि यह आयोजन लोगों को भक्ति और सेवा की भावना से जोड़ने का कार्य करता है।गणेश प्रतिमा की स्थापना के बाद सुबह से ही भजन-कीर्तन का कार्यक्रम शुरू हो गया, जिससे पूरा इलाका गणपति बप्पा के जयकारों से गूंज उठा। श्रद्धालुओं ने बड़ी श्रद्धा के साथ पूजा-अर्चना की और सुख-समृद्धि की कामना की।इस मौके पर धर्मेंद्र मद्धेशिया, विकास आर्टिस्ट, सुनील मद्धेशिया, सोनू तिवारी, धीरज मद्धेशिया सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु और समिति के सदस्य मौजूद रहे। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी ने इस धार्मिक उत्सव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।

कार्यक्रम में आज देर शाम को विभिन्न सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा, जिनमें नाटक, भजन प्रतियोगिता और प्रसाद वितरण शामिल हैं। समिति की ओर से सभी श्रद्धालुओं से अनुरोध किया गया है कि वे गणपति बप्पा के दर्शन के लिए गांधी पार्क परिसर में पहुंचे और उत्सव की भक्ति-भावना में शामिल हों।पूरे नगर में गणेश महोत्सव को लेकर उत्साह और उमंग का वातावरण है, वहीं गांधी पार्क परिसर में सजे पंडाल की सुंदरता लोगों को आकर्षित कर रही है।