पीलीभीत में दहेज की मांग को लेकर मां बाप ने अपने सगे बेटा और बहू को मारपीट कर घर से निकला,एसपी से शिकायत के बावजूद भी जहानाबाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई।पति के साथ पत्नी मायके में रहने को मज

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

पीलीभीत में दहेज की मांग को लेकर मां बाप ने अपने सगे बेटा और बहू को मारपीट कर घर से निकला,एसपी से शिकायत के बावजूद भी जहानाबाद पुलिस ने नहीं की कोई कार्रवाई।पति के साथ पत्नी मायके में रहने को मजबूर।

पीलीभीत जनपद की कोतवाली जहानाबाद क्षेत्र के ग्राम मुडसेना के रहने वाले साजिद खान पुत्र सरवर यार खान के द्वारा पुलिस अधीक्षक पीलीभीत अभिषेक यादव को लिखित रूप से शिकायत पत्र दिया गया है।शिकायत पत्र में साजिद खान के द्वारा बताया गया है प्रार्थी की शादी मिल्क हुसैनगंज जिला रामपुर में राजदा बी के साथ 5 वर्ष पूर्व हुई थी।प्रार्थी की दो पुत्रियां हैं और हम लोग अपने परिवार के साथ राजी खुशी से रह रहा है।लेकिन प्रार्थी के पिता सरवर यार खान पुत्र शौकत यार खान,मां खैरुल निशा, भाई शाहिद खान पुत्र सरवर यार खान,भाभी हुसैन बानो पत्नी शाहिद खान,चचेरा भाई गुड्डू पुत्र लाला,समीम बेगम पत्नी गुड्डू प्रार्थी की पत्नी से दहेज लाने का दावा बना रहे हैं।इसी के चलते प्रार्थी एवं उसकी पत्नी के साथ मारपीट करते हैं।दिनांक 10 मई 2025 को उपरोक्त सभी लोगों ने प्रार्थी एवं प्रार्थी की पत्नी को मारपीट कर घर से निकाल दिया।प्रार्थी की पत्नी दिनांक 10 मई 2025 से अपने मायके में रह रही है और प्रार्थी भी वहीं रह रहा है।प्रार्थी दिनांक 17 अगस्त 2025 को अपने घर आया तो उपरोक्त सभी लोगों ने कहा कि तुझे अपने घर में नहीं रहने देंगे।तब प्रार्थी ने कहा कि मैं कहां रहूंगा तभी उपरोक्त सभी लोगों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा कि अगर वापस आया तो तुझे जान से मार देंगे।प्रार्थी को उपरोक्त लोगों से अपनी जान माल का खतरा बना हुआ है।उपरोक्त लोग प्रार्थी के साथ कभी भी घटना कारित कर सकते हैं।प्रार्थी मजबूर व परेशान होकर श्रीमान जी के पास आया है।शिकायतकर्ता साजिद खान ने एसपी को दिए गए शिकायत पत्र में आवश्यक कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।