दर–दर भटकती गौमाता को सहारा – किन्नर समाज की सरला बुआजी ने दिया गौसेवा का नया मॉडल! 

दर?दर भटकती गौमाता को�सहारा ? किन्नर समाज की सरला बुआजी ने दिया गौसेवा का नया मॉडल!

बामनवास, सवाई माधोपुर:

जहाँ प्रशासन और जिम्मेदार खामोश बैठे हैं, वहीं समाज की मिसाल बनी�किन्नर समाज की सरला बुआजी�ने उठाया बड़ा कदम। अब सड़कों पर बेसहारा भटकती गौमाता हादसों की शिकार नहीं होंगी, क्योंकि उन्हें पहनाई जाएंगी�रेडियम बेल्ट, जो अंधेरे में भी उनके जीवन की ढाल बनेगी।

�सरला बुआजी ने कहा ? मेरा लक्ष्य गौशाला खोलना,गौशाला के लिए मेरे द्वारा ज्ञापन भी दिया गया है।?गौ सेवा ही सबसे बड़ी सेवा है। यह केवल परंपरा नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।?

�स्थानीय लोगों ने इस कदम को बताया�ऐतिहासिक, बोले ? अब न केवल सड़कें होंगी सुरक्षित बल्कि गौवंश की रक्षा भी सुनिश्चित होगी।

�बामनवास से उठी ये अनोखी पहल पूरे प्रदेश में फैल सकती है, और बन सकती है�गौसेवा का नया अध्याय

जबकि गौशाला को लेकर पहले भी गौसेवक मनीष बामनवास द्वारा उच्च स्तर तक ज्ञापित किया गया था परंतु नहीं हुआ समाधान।

मुख्य बिंदु ?

  • बेसहारा गौवंश को रेडियम बेल्ट पहनाने की पहल
  • सड़क हादसों से गौमाता को मिलेगी सुरक्षा
  • गौशाला निर्माण को लेकर समाज में जागरूकता
  • सरला बुआजी का संदेश ?�?गौमाता हमारी संस्कृति की आत्मा हैं?

�समाज में गूंज रही एक ही आवाज ?
?सरला बुआजी ने कर दिखाया, गौसेवा को बनाया जनआंदोलन!?