बामनवास में आम जन विकास समिति की वर्चुअल बैठक

बामनवास में आम जन विकास समिति की वर्चुअल बैठक, कई अहम निर्णय लिए गए
समिति की वार्षिक पत्रिका का प्रकाशन, महासचिव की नियुक्ति और एथलेटिक्स आयोजन प्रमुख बिंदु

बामनवास। सामाजिक सरोकार और जनहित में कार्य करने वाली रजिस्टर्ड संस्था आम जन विकास समिति की ऑनलाइन मीटिंग गूगल मीट के माध्यम से अध्यक्ष विनोद मीना की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में उपाध्यक्ष अशोक जारेड़ा सहित विभिन्न पदाधिकारियों और सदस्यों ने भाग लिया।

बैठक में दीपावली तक की कार्ययोजना और समिति के वार्षिक क्रियाकलापों के संकलन हेतु मासिक व वार्षिक पत्रिका के प्रकाशन पर सर्वसम्मति बनी। इस कार्य के लिए केनरा बैंक कोटा के सीनियर मैनेजर प्रकाश माली को जिम्मेदारी सौंपी गई।

पूर्व महासचिव राजेश श्योजीपुरा के स्वर्गवास के बाद रिक्त हुए पद के लिए सभी सदस्यों से नाम प्रस्तावित किए गए, और तीन दिनों में नए महासचिव की नियुक्ति की जाएगी। वैज्ञानिक तथा औद्योगिक अनुसंधान परिषद (CSIR) में उप सचिव बनवारी लाल मीना ने आगामी गतिविधि के रूप में एथलेटिक्स खेलों के आयोजन और सदस्यता अभियान को दोबारा शुरू करने पर बल दिया।

प्रधानाचार्य ओमप्रकाश मीना ने सुझाव दिया कि महासचिव पद पर बामनवास मुख्यालय पर पदस्थ या निवासरत किसी कर्मठ सदस्य की नियुक्ति हो। उन्होंने बामनवास ब्लॉक के क्षतिग्रस्त भवनों की जानकारी भी साझा की। साथ ही समिति के सभी सदस्यों ने पौधारोपण को प्राथमिकता देने पर सहमति जताई।

बैठक में दिल्ली, चंडीगढ़, कोटा, दौसा, श्योपुर , मध्यप्रदेश और रेलवे विभाग से जुड़े सदस्य भी वर्चुअल माध्यम से शामिल हुए। आगामी सप्ताह में पुनः बैठक आयोजित करने का निर्णय लिया गया।