धनगांव में निकला विशालकाय अजगर, मचा हड़कंप... किया गया सुरक्षित रेस्क्यू 

CITIUPDATE NEWS(संतोष सारथी)जिले के ग्राम धनगांव में उस वक्त हड़कंप मच गया जब मुख्य मार्ग में एक विशालकाय अजगर सर्प देखने को मिला, लोगों की सजगता से सांप का सुरक्षित रेस्क्यू कराया गया।

बता दें बारिश का मौसम शुरू होने के बाद से ही सांपों की मौजूदगी बढ़ी हुई है, अजगर सर्प स्थानीय ग्रामीणों के पशुओं को आहार बना के किसानों का काफी नुकसान पहुंचाते है। इस बीच विशालकाय अजगर सर्प को देखकर ग्रामीणों में हड़कंप मच गया, आनन फानन में लोगों ने सर्प को मारने के बजाय उसे रेस्क्यू करने का फैसला लिया। ग्राम नरबदा से रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंच सांप का सुरक्षात्मक तरीके से रेस्क्यू कर उसे जंगल में छोड़ दिया गया।