एयरपोर्ट में बम की सूचना पर मचा हडक़ंप

रात 11 बजे पुलिस-एयरपोर्ट सुरक्षाकर्मी हुए अलर्ट

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट में देर रात लावारिश बैग मिलने से हडकंप मच गया। बैग में बम हो सकता है, इस सवाल से सुरक्षाकर्मी अलर्ट हो गए। एयरपोर्ट के सुरक्षाकर्मी और माना पुलिस अधिकारी मौके पर तैनात हुए और आधे घंटे तक जांच की। जांच के दौरान बैग में जब कुछ संदिग्ध नहीं मिला, तो अफसरों ने राहत की सांस ली। इस दौरान एयरपोर्ट स्टाफ को पता चला कि एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से मॉकड्रिल का निर्देश था। मॉकड्रिल होने की जानकारी मिलने पर स्टाफ ने राहत की सांस ली। माना पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रात 11 बजे सुरक्षाकर्मियों में एयरपोर्ट परिसर में लावारिश बैग को देखा। बैग में बेल्ट्स बंधी हुई थी। अफसरों ने यात्रियों और स्टाफ से पूछा, तो किसी ने जवाब नहीं दिया। सुरक्षा की दृष्टि से बैग से दूरी बनाकर अफसर मुस्तैद हुए और पुलिस को सूचना दी। माना पुलिस और एयरपोर्ट अथॉरिटी की संयुक्त टीम ने बैग की जांच की और उसके अंदर यात्री का सामान मिलने पर राहत की सांस ली। इस प्रक्रिया में एयरपोर्ट परिसर में रात 12 बजे तक अलर्ट छाया रहा। रात 12 बजे पता चला कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ने मॉकड्रिल का आदेश जारी किया था। बता दें कि देश के अलग-अलग राज्यों के एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिलती है। इन धमकियों को लेकर एजेंसियां जांच करती है। रायपुर एयरपोर्ट में यात्रियों की सुरक्षा में चूक न हो, इसलिए अफसरों ने इस मॉकड्रिल को देर रात करवाया था।