महंत कॉलेज पत्रकारिता विभाग में छात्र परिषद का गठन

महंत कॉलेज पत्रकारिता विभाग में छात्र परिषद का गठन

प्रेमा देवांगन बनीं अध्यक्ष, तेजेश्वरी साहू उपाध्यक्ष

रायपुर। राजधानी के गांधी चौक स्थित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय के पत्रकारिता विभाग में शनिवार को छात्र परिषद का चुनाव उत्साह और जोश के माहौल में संपन्न हुआ। विभाग के 20 से अधिक छात्र-छात्राओं ने प्रत्यक्ष मतदान प्रणाली के जरिए अपने प्रतिनिधियों का चुनाव किया।

पदाधिकारियों की सूची

अध्यक्ष प्रेमा देवांगन

उपाध्यक्ष तेजेश्वरी साहू

सचिव तुषार शर्मा

सह सचिव सुबीर सरकार

शिक्षकों की मौजूदगी में चुनाव

चुनाव प्रक्रिया विभागाध्यक्ष राम प्रसाद दुबे, प्रभारी प्राचार्य ललित मोहन वर्मा, शिक्षिका श्रीमती गीता शर्मा और दीपा मेश्राम की मौजूदगी में पूरी तरह पारदर्शी तरीके से संपन्न हुई।

विभाग के लिए अहम भूमिका

पत्रकारिता विभाग में छात्र परिषद का गठन हर साल होता है, जिसका उद्देश्य छात्रों में नेतृत्व क्षमता, संगठनात्मक कौशल और लोकतांत्रिक सोच विकसित करना है। नवनिर्वाचित परिषद आने वाले सत्र में विभागीय गतिविधियों जैसे संगोष्ठी, कार्यशाला, सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रमों के संचालन में मुख्य भूमिका निभाएगी।

छात्रों का उत्साह

मतदान के दौरान छात्र-छात्राओं में गजब का उत्साह देखने को मिला। पहली बार मतदान करने वाले छात्रों ने इसे यादगार अनुभव बताया।

हमारे लिए यह चुनाव लोकतंत्र का छोटा रूप था। हमें लगा कि हमारी राय भी मायने रखती है।एक छात्र

विजेताओं की प्रतिक्रिया

प्रेमा देवांगन, नई अध्यक्ष ने कहा ?

यह जिम्मेदारी मेरे लिए गर्व का विषय है। हम सब मिलकर पत्रकारिता विभाग की गतिविधियों को और ऊँचाई पर ले जाएंगे

तुषार शर्मा, सचिव ने कहा ?

हम छात्रों की समस्याओं को शिक्षकों तक पहुँचाने और विभागीय कार्यक्रमों में सक्रिय सहयोग देने के लिए तत्पर रहेंगे।?

शिक्षकों की उम्मीद

शिक्षकों ने नवनिर्वाचित परिषद को बधाई देते हुए कहा ?

छात्र परिषद का उद्देश्य केवल पदभार संभालना नहीं, बल्कि विभाग की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाना है।?

माहौल सौहार्द्रपूर्ण

चुनावी प्रक्रिया पूरी तरह लोकतांत्रिक, पारदर्शी और सौहार्द्रपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई। विभाग के छात्रों ने इसे एक सीखने का अवसर बताते हुए खुशी जाहिर की।