महापल्ली में 44 वें श्री दुर्गा पूजा महोत्सव की तैयारी शुरू, पूजा समिति का किया गया पुनर्गठन

रायगढ़। रायगढ़ पूर्वी अंचल के प्रसिद्ध श्री दुर्गा पूजा महोत्सव के 44 वें वर्ष आयोजन के लिए गत रविवार को संध्या 7 बजे श्री हनुमान मंदिर परिसर में ग्राम वासियों की एक बैठक पूर्व सरपंच टेकचंद गुप्ता की अध्यक्षता में आयोजित हुई जिसमें सर्व सम्मति से ब्रजेश कुमार गुप्ता को अध्यक्ष पद पर नियुक्त किया गया। दो उपाध्यक्ष श्रीमती तपस्पिनी किसान( सरपंच) ,श्रीमती कुंद कुंवर पटेल , कोषाध्यक्ष मनीष अग्रवाल,सह कोषाध्यक्ष अशोक निषाद तथा सचिव टीकाराम प्रधान, सह सचिव ध्रुव कुमार प्रधान को बनाया गया है। कार्यकारिणी में मोहन बीसी , आनंद अग्रवाल , प्रमोद कुमार गुप्ता, अनंत राम चौहान, नरेश अग्रवाल, शेष चरण गुप्त, श्रीमती पुष्पा भोय, श्रीमती अंबिका यादव, श्रीमती पार्वती बैरागी, जयनारायण प्रधान, दशरथ पटेल ,प्रकाश राजपूत तथा सेवक राम मेहर नियुक्त किए गए हैं। संरक्षक सदस्य के रूप में टेकचंद गुप्ता, टंकधर प्रधान, दशरथ गुप्ता, प्रमोद कुमार गुप्ता, गुरुशंकर भोय, कमल अग्रवाल, देवेंद्र गुप्ता, जीवन मेहर , जितेंद्र गुप्ता तथा डॉ आशुतोष गुप्ता बनाया गया। सर्व सम्मति से 44 वें दुर्गा पूजा महोत्सव को धूम मचा धाम से मनाए जाने का निर्णय लिया गया।

आगामी आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी रविवार 28 सितंबर को संध्या 4 बजे कलश यात्रा निकाली जाएगी वही 29 सितंबर को मूर्ति स्थापना के साथ महोत्सव प्रारंभ हो जाएगी। 2 अक्टूबर को विजया दशमी दशहरा मनाया जाएगा। तथा 3 अक्टूबर को प्रात: मूर्ति विसर्जन किया जाएगा। आगामी दुर्गा पूजा समिति की बैठक में रात्रि कालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम की रूप रेखा तय किया जाएगा।