रायगढ़-पुसौर रोड पर खाद के लिए किया चक्काजाम

20 से अधिक गांव के किसानों ने किया आंदोलन

रायगढ़। जिले में खाद की कमी को लेकर किसानों ने सोमवार को विरोध प्रदर्शन किया। पुसौर ब्लॉक के 20 से अधिक गांवों के किसानों ने रायगढ़-पुसौर रोड पर बैठकर चक्काजाम कर दिया और खाद की मांग को लेकर नारेबाजी की। किसानों ने दोपहर 12 बजे पुसौर तहसील कार्यालय के सामने सडक़ पर बैठकर प्रदर्शन शुरू किया। उनका कहना है कि ब्लॉक में शुरू से ही डीएपी और यूरिया की भारी किल्लत बनी हुई है, जिससे खेती पर असर पड़ रहा है। किसानों ने बताया कि उन्होंने बुधवार को प्रशासन को चेतावनी दी थी कि अगर शनिवार तक खाद की व्यवस्था नहीं होती, तो वे आंदोलन करेंगे। चूंकि कोई समाधान नहीं निकला, इसलिए सोमवार को किसानों ने सडक़ों पर उतरकर चक्काजाम किया।

इन गांव के लोग हुए शामिल

ग्रामीणों ने बताया कि पूरे पुसौर ब्लॉक में खाद को लेकर किसान परेशान हैं। ऐसे में पुसौर, नेतनागर, झलमला, मिड़मिड़, डूमरमुड़ा, केसला, दर्रामुड़ा, कुसमुंडा, बड़े हरदी, सोड़ेंकेला समेत कई गांव के किसान इस आंदोलन में शामिल हुए और सभी ने खाद की मांग को लेकर नारे लगाए। किसानों ने बताया कि चक्काजाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और किसानों को समझाने की कोशिश की। इस दौरान लिखित आश्वासन दिया गया कि गुरुवार तक खाद उपलब्ध करा दिया जाएगा, जिसके बाद किसानों ने चक्काजाम खत्म किया। हालांकि किसानों ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर गुरुवार तक खाद नहीं मिला, तो वे शुक्रवार को पुसौर ब्लॉक के अलग-अलग स्थानों पर फिर से चक्काजाम करेंगे।

ब्लैक मार्केट में मिल रहा महंगा खाद

किसान नेता लल्लू सिंह ने कहा कि खाद की कमी से छोटे धान की फसल पर असर पडऩे लगा है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हो सकता है। उन्होंने आरोप लगाया कि खाद बाजार में ब्लैक में 800 से 900 रुपए तक बेचा जा रहा है, और इस पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर प्रशासन ने समय पर खाद नहीं पहुंचाया, तो आंदोलन दोबारा किया जाएगा।