मुरादाबाद में अग्नि सुरक्षा का सात दिन का प्रशिक्षण हुआ समाप्त:फायर स्टेशन पर विशेषज्ञों ने बताए आग की 5 श्रेणियां और उनसे बचाव के तरीके

मुरादाबाद में अग्नि सुरक्षा का सात दिन का प्रशिक्षण हुआ समाप्त:फायर स्टेशन पर विशेषज्ञों ने बताए आग की 5 श्रेणियां और उनसे बचाव के तरीके

मुरादाबाद के फायर स्टेशन परिसर में रविवार को अग्नि सचेतक प्रशिक्षण सात दिन का कार्यक्रम समाप्त किया गया। मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय ने निर्देश में एफएसएसओ मोहित कुमार ने प्रशिक्षण का समापन किया। मुरादाबाद क्षेत्रों से कई प्रतिभागी इस कार्यक्रम में शामिल हुए है।

फायरकर्मियों ने प्रतिभागियों को आग की पांच श्रेणियों की जानकारी दी। क्लास A में लकड़ी, कागज़ और कपड़े जैसी ठोस वस्तुओं से लगने वाली आग आती है। क्लास B में पेट्रोल, डीज़ल और केरोसिन जैसे ज्वलनशील द्रवों की आग शामिल है। क्लास C में सीएनजी और एलपीजी जैसी गैसों से लगने वाली आग आती है। क्लास D में बिजली उपकरणों से लगने वाली आग और क्लास E में धातुओं से लगने वाली आग को रखा गया है।

एस कुमार ने बताया कि हर प्रकार की आग को बुझाने की अलग-अलग तकनीक होती है। गलत तरीके से आग बुझाने का प्रयास करने पर स्थिति और बिगड़ सकती है। फायर कर्मचारी ने बताया कि आग लगने पर तुरंत अग्निशमन दल को सूचित करने की सलाह दी।

प्रशिक्षण में प्रतिभागियों को अग्निशमन यंत्रों का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य लोगों को आपात स्थिति में स्वयं और दूसरों की सुरक्षा के लिए तैयार करना था। प्रतिभागियों ने कहा कि यह प्रशिक्षण भविष्य में जीवन और संपत्ति की रक्षा में मददगार साबित होगा।

साथ ही मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय ने बताया कि मुरादाबाद में सात दिन में मुरादाबाद जिले में 200 के करीब अग्नि सचेतक ने प्रतिभाग किया है जिसका रविवार को समापन किया गया है,और अग्नि सचेतक को मुख्यालय द्वारा जल्द ही प्रमाण पत्र दिया जाएगा।