मुरादाबाद में घर पर लगी आग की सूचना मिली, दौड़ पड़े फायर ब्रिगेड के अधिकारी! जानिए.....

मुरादाबाद में रविवार को काठ रोड स्थित प्रकाश एनक्लेब के प्रथम तल में लगी आग की सूचना मकान स्वामी यशपाल सिंह अरोरा पुत्र राम नारायन अरोरा मकान नंबर 118 में स्टोर में आग लगने की सूचना फायर ब्रिगेड को दी गई, आग की सूचना सुनते ही फायर ब्रिगेड की गाड़ी को रवाना करते ही अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा भी मौके पर पहुंचे और साथ ही आग को काबू में कर लिया गया तथा यशपाल अरोरा के पुत्र कुनाल अरोरा धुएं में फंस गए थे,अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने तमाम धुएं के बाद अपनी जान जोखिल में डालकर कुनाल अरोरा को बहार निकल लिया और साथ ही कुनाल अरोरा को हॉस्पिटल मैं भिजवा दिया गया है जिसकी हालत अब सही बताई जा रही है।और कोई जनहानि नहीं हुई है।