श्री बामणिया बालाजी धाम का मेला आज ,रात्रि को हुई भजन संध्या

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणियां बालाजी धाम मन्दिर का वार्षिक मेला आज सोमवार को भरेगा। इसके एक दिन पूर्व 24 अगस्त, रविवार को भजन संध्या हुई । भजन संध्या की सांय को देरांठू हिन्दू युवा वाहिनी सदर बाजार द्बारा बाहुबली हनुमान व वानर सेना के साथ गाजे बाजे के साथ झण्डा लेकर आये। साथ ही ढाबा मोहल्ला, नसीराबाद के जागेश्वर महादेव मंदिर व भटियाणी से भी भक्त गण गाजे बाजे के साथ झण्डे लेकर आये । वहीं आज सोमवार को मेले के दिन देरांठू के ढाबा मोहल्ला, फडौल्या मोहल्ला, गवारियां समाज , नये शिव मन्दिर, नसीराबाद के राजनारायण रोड स्थित शिव मन्दिर, भटियाणी, चाट , मगंरी , लोहरवाड़ा आदि से भी गाजे बाजे के साथ बालाजी के झण्डे आयेंगे। इस अवसर पर बालाजी महाराज के विशेष चौला चढ़ाकर फूलों व गुब्बारा से आकर्षक श्रृंगार कर बाबा की झांकी सजाई गई। मेले के अवसर पर आज सुबह 9 बजे से संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ होगा , उसके पश्चात बालाजी महाराज के 56 व्यंजनों का भोग लगाया जायेगा। वहीं 24 अगस्त की रात्रि को आयोजित भजन संध्या में बहार से आये कलाकारों द्बारा एक से बढ़कर एक बालाजी के भजन प्रस्तुत किए गए । मन्दिर पुजारी परिवार ने सभी भक्त जन व ग्रामीणो से आग्रह किया है कि मेले में पधारे व बालाजी महाराज की सजाई गई विशेष झांकी के दर्शन कर अपने जीवन को कृतार्थ करें।