कैंसर जांच शिविर में 109 महिलाओं की हुई निशुल्क जांच, सेना क्षेत्र में रोटरी क्लब और प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस की पहल

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) रोटरी क्लब नसीराबाद और प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के संयुक्त तत्वावधान में, जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय नसीराबाद की मोबाइल कैंसर निदान यूनिट द्वारा आर्मी एरिया नसीराबाद में महिलाओं की कैंसर संबंधी रोगों की निशुल्क जांच एवं परामर्श शिविर का आयोजन किया गया।

रोटरी क्लब नसीराबाद के अमित तापड़िया ने बताया कि इस शिविर में अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लैस मोबाइल वैन के माध्यम से महिलाओं की जांच की गई। इस दौरान कुल 109 महिलाओं की जांच कर उन्हें परामर्श दिया गया।

शिविर में जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय के चिकित्सा अधिकारियों और नर्सिंग कर्मचारियों ने सक्रिय भागीदारी निभाई। डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह, डॉक्टर हंस चोपड़ा, डॉक्टर अभी गुप्ता, डॉक्टर निकिता शर्मा, नर्सिंग स्टाफ माधुरी शर्मा, जुलाना आयुष, अंजलि और शंकर ने सेवाएं प्रदान कीं।

प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस के यूनिट हेड कमल शर्मा ने बताया कि उनकी संस्था ?फौजी के लिए, फौजी के द्वारा? के सिद्धांत पर कार्य करती है। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर की शुभकामनाएं देते हुए इस जांच शिविर को अत्यधिक उपयोगी बताया।

आर्मी अधिकारियों ने कहा कि प्रमेरिका लाइफ इंश्योरेंस सदैव फौजियों के हित में कार्य करती रही है। साथ ही रोटरी क्लब नसीराबाद एक ऐसी संस्था है जो मानवता की सेवा के लिए हमेशा अग्रसर रहती है और हर सामाजिक कार्य में सक्रिय भूमिका निभाती है।

यह शिविर न केवल महिलाओं में कैंसर की समय पर पहचान की दिशा में एक सशक्त कदम साबित हुआ, बल्कि समाज सेवा और मानवता के प्रति संस्थाओं की प्रतिबद्धता का भी परिचायक रहा।