डायल 112 पुलिसकर्मियों की दो दिवसीय कार्यशाला संपन्न रायगढ़ जिले को मिलेंगे 16 नए आपातकालीन वाहन

रायगढ़। आपातकालीन सेवा डायल 112 को और अधिक प्रभावी बनाने के लिए पुलिस कंट्रोल रूम रायगढ़ में दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया था जो आज संपन्न हुआ। भारत सरकार की इस एकीकृत सेवा में पुलिस, मेडिकल, फायर एवं अन्य इमरजेंसी सेवाएं शामिल हैं। इसे आम जनता तक अधिक सुलभ और तत्परता से पहुँचाने के उद्देश्य से निरंतर तकनीकी सुधार किए जा रहे हैं। गृह मंत्रालय के निर्देशानुसार अंतर्गत 1 सितंबर 2025 से इस सेवा का ब्मदजतम वित क्मअमसवचउमदज व ि।कअंदबमक ब्वउचनजपदह (सी-डैक) द्वारा किया जाएगा।

कार्यशाला में बताया गया कि जिले को 16 नए डॉयल 112 आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन (म्उमतहमदबल त्मेचवदेम टमीपबसम-म्त्ट) और 16 पोर्टेबल फील्ड टर्मिनल (च्थ्ज् मोबाइल सेट) प्राप्त हो रहे हैं। पहले दिन 8 थाना क्षेत्रों के डायल 112 कर्मियों और वाहन चालकों को प्रशिक्षण दिया गया, जबकि आज दूसरे दिन 6 थानों के कर्मचारियों को डीएसपी सुशांतो बनर्जी ने पोर्टेबल फील्ड टर्मिनल डिवाइस के संचालन, इमरजेंसी इवेंट रिस्पॉन्स और कार्यवाही की प्रक्रिया के संबंध में विस्तार से जानकारी दी।

कार्यशाला में रेडियो सब इंस्पेक्टर पुष्पेंद्र श्याम सहित डायल 112 स्टाफ मौजूद रहा। सी-डैक की मॉनिटरिंग से डायल 112 सेवाओं में तकनीकी दिक्कतें काफी हद तक दूर होंगी और इमरजेंसी कॉल पर प्रतिक्रिया और भी तीव्र और प्रभावशील होगी। नए वाहनों और सेटअप के साथ रायगढ़ जिले में 1 सितंबर से डायल 112 सेवा आमजन की सुरक्षा और सहायता के लिए और अधिक मजबूत रूप में उपलब्ध होगी।