विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मऊ के पदाधिकारी के द्वारा संगठन का स्थापना दिवस का मनाया गया मनाया गया

विश्व हिंदू परिषद प्रखंड मऊ के तत्वाधान में प्रखंड अध्यक्ष सुरेश जी भाई साहब की अध्यक्षता में ? स्थापना दिवस कार्यक्रम संपन्न हुआ मंच संचालन प्रखण्ड मंत्री संदीप श्रीवास्तव जी ने किया । जिसमें मुख्य वक्ता के रूप मे मुकेश जी भाई साहब का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ l बैठक मे सुरेश जी प्रखण्ड अध्यक्ष, मुकेश जी,प्रदीप मिश्रा प्रखण्ड उपाध्यक्ष, अंकित शुक्ला प्रखण्ड उपाध्यक्ष, संदीप जी प्रखण्ड मंत्री, शिवांश केसरवानी प्रखंड संयोजक, अनूप शुक्ला सहसंयोजक, अंकुर शुक्ला सहसंयोजक, प्रकाश मिश्रा प्रचार प्रसार प्रमुख, सत्यम पाठक मठ मंदिर प्रमुख , पप्पू माली समरसता प्रमुख , रवि द्विवेदी बलोंपासना प्रमुख , राज पांडेय गौ रक्षा प्रमुख, अमन मिश्रा सह गौ रक्षा प्रमुख, शुभम कश्यप , किशन जी, दिलीप श्रीवास्तव, अमित पांडे, लवलेश जायसवाल आदि लोगों की गरिमामयी उपस्थिति रही है आदि कार्यकर्ताओं के समक्ष आदरणीय भाईसाहब ?के द्वारा यह कहा कि ? सभी हिंदुओं को प्रखर हिंदू, मुखर हिंदू,और सजग हिंदू की भूमिका निभानी पड़ेगी? तभी हिंदू राष्ट्र का स्वप्न साकार हो पाएगा।