गांव के लाल ने चित्रकूट जिले का किया नाम रोशन,कठिन संघर्षों से महर्षि पाणिनी संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त हुए।।

पावन तपोभूमि चित्रकुट के ब्लाक मऊ ग्राम कोटरा खंभा के निवासी श्रेष्ठ विद्वान प्रो. डॉ. शिवशंकर मिश्र जी को महर्षि पाणिनि संस्कृत विश्वविद्यालय का कुलपति नियुक्त होने पर हार्दिक बधाई श्री लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के वरिष्ठ प्रोफेसर डॉ० शिव शंकर मिश्र को मध्य प्रदेश के मा० राज्यपाल मंगूभाई पटेल द्वारा महर्षि पाणिनि संस्कृत एवं वैदिक विश्वविद्यालय, उज्जैन का 04 वर्षों के लिए कुलपति नियुक्त किया गया है। यह संस्कृत जगत के लिए बड़ी उपलब्धि है। डॉ. संस्कृत जगत के उत्कृष्ट मनीषी हैं। आपने स्नातकोत्तर उपाधि में 05 स्वर्णपदक प्राप्त किया है तथा अपनी सेवाएं प्रदान करते हुए महर्षि बादरायण व्यास सम्मान (राष्ट्रपति पुरस्कार), उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शंकर पुरस्कार, विशेष पुरस्कार, विविध पुरस्कार संस्कृत भूषण पुरस्कार, काशीविद्वद्भूषण पुरस्कार, शारदा काश्मीरपुरवासिनी पुरस्कार आदि कई पुरस्कार प्राप्त हैं। अगर शैक्षिक सेवा की बात करें तो आप 1998 में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के माध्यम से राजकीय महाविद्यालय दुद्धी, सोनभद्र में असिस्टेंट प्रोफेसर नियुक्त हुए थे, इसके उपरान्त, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय ऋषिकेश, राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार, लाल बहादुर शास्त्री केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय नई दिल्ली आदि में आपने शैक्षिक सेवा प्रदान की है तथा राजकीय महाविद्यालय खानपुर के प्राचार्य, उत्तराखण्ड संस्कृत विश्वविद्यालय के उपकुलसचिव, आदर्श संस्कृत महाविद्यालय मैनपुरी के चेयरमैन एवं कई विश्वविद्यालय के विविध प्रशासनिक पदों में अपनी सेवाएं प्रदान कर चुके हैं। डॉ मिश्र की 25 से अधिक पुस्तकें प्रकाशित हैं, साथ ही लगभग 10 पत्रिकाओं का सम्पादन भी कर रहे हैं तथा आपके 60 से अधिक शोधपत्र प्रकाशित हैं। आपके द्वारा लगभग 100 नेशनल इंटरनेशन सेमिनार, 80 विशिष्ट व्याख्यान आदि भी प्रदान किए जा चुके हैं।