विद्यार्थियों के करियर विकास के लिए वेबिनार का आयोजन

इगलास। मंगलायतन विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से दो महत्वपूर्ण कार्यशालाओं का आयोजन किया गया। पहले वेबिनार का विषय ?एआई और आटोमेशन आपके करियर को कैसे आकार देंगे? रहा। इसमें ऊनो मिंडो की वरिष्ठ एचआर अमृता सिंह, आईबीएम के पार्टनर वेंकेट राघव और एटी एंड टी इंडिया के तकनीकी निदेशक सुखजीत सिंह मुख्य वक्ता रहे। उद्योग जगत के इन विशेषज्ञों ने विद्यार्थियों को एआई और आटोमेशन से जुड़ी अहम जानकारियां दीं और भविष्य के करियर अवसरों पर प्रकाश डाला। इसके साथ ही विश्वविद्यालय में ?लिंक्डइन प्रोफाइल आप्टिमाइजेशन और नौकरी खोज रणनीति? विषय पर कार्यशाला भी आयोजित की गई। इसका संचालन एचआर विशेषज्ञ अविनाश शिवकुमार ने किया। उन्होंने विद्यार्थियों को मजबूत पेशेवर ब्रांड बनाने और आधुनिक नौकरी खोज तकनीकों को अपनाने के व्यावहारिक उपाय बताए। इन दोनों सत्रों ने विद्यार्थियों को करियर विकास के लिए मूल्यवान मार्गदर्शन और सीखने का शानदार अवसर प्रदान किया। टी एंड पी प्रभारी डा. विपिन कुमार ने आभार व्यक्त किया।