झड़वासा शाला विकास समिति की बैठक सम्पन्न, शिक्षा सुधार पर दिए गए अहम प्रस्ताव

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय झड़वासा में शनिवार को शाला विकास एवं प्रबंधन समिति की मासिक बैठक उपप्रधानाचार्य सीमा स्वामी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में प्रभारी रामदेव जांगिड़ ने पूर्व बैठकों की जानकारी साझा करते हुए विद्यालय में चल रही योजनाओं और गतिविधियों की रिपोर्ट प्रस्तुत की।

इस दौरान समिति ने कई प्रस्ताव पारित किए, जिनमें 6 से 18 वर्ष के बच्चों का नामांकन सुनिश्चित करना, अनियमित बच्चों को विद्यालय भेजने हेतु अभिभावकों को प्रेरित करना, विद्यालय प्रांगण में लगाए गए पौधों की सुरक्षा, डीबीटी योजना से संबंधित आधार व जनआधार विसंगतियों को दूर करना तथा कक्षा 6 से 12 तक के विद्यार्थियों के प्रथम परख के अंक अभिभावकों को बताने के लिए पेटीएम का आयोजन करना प्रमुख रहे।

बैठक में शिक्षा की गुणवत्ता और बच्चों के सर्वांगीण विकास पर विशेष जोर दिया गया। इस अवसर पर वरिष्ठ शिक्षिका दीपा, अनीता जैन, चिरंजीलाल, विष्णु सिंह, ग्यारसीलाल खारोल, नारायण फाड़क सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।