किशनगढ़ के मयंक टिंकर को मिली Ph.D. उपाधि

अजमेर ( राहुल कुमार वर्मा ) किशनगढ़ के कृष्णापूरी निवासी मयंक टिंकर को महाराजा गंगा सिंह यूनिवर्सिटी, बीकानेर द्वारा Ph.D. की उपाधि प्रदान की गई। उन्होंने अपना शोध "Public policy and its effects in formation of a contract (An analytical and comparative study)" विषय पर पूर्ण किया। यह शोधकार्य डॉ. शशिकला आचार्य के निर्देशन में संपन्न हुआ।

डॉ. मयंक टिंकर ने अपनी उपलब्धि का श्रेय डॉ. शशिकला आचार्य, अपने माता-पिता, परिवारजनों और चचेरे भाई शेखर चंद्र को दिया।

इससे पूर्व वर्ष 2024 में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के अवसर पर उन्हें INFC Research Foundation, Delhi द्वारा Research Excellence Award से सम्मानित किया गया था, जिससे उन्होंने किशनगढ़ का नाम रोशन किया।

वर्तमान में डॉ. मयंक टिंकर सेंट विलफ्रेंड लॉ कॉलेज, गेंगल, अजमेर में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।