उत्तर प्रदेश सरकार के अग्नि सचेतक अभियान की शुरुआत की गई

मुरादाबाद फायर स्टेशन में उत्तर प्रदेश सरकार के अग्नि सचेतक अभियान की शुरुआत की गई थी।मुख्य अग्निशमन अधिकारी के निर्देश पर मुरादाबाद अग्निशमन अधिकारी ज्ञान प्रकाश शर्मा ने मुरादाबाद क्षेत्र के युवाओं को प्रशिक्षण दिया।

प्रशिक्षण में युवाओं को आग के विभिन्न रूपों और उनसे बचाव के तरीकों की जानकारी दी गई। फायर टेंडर से पानी का प्रयोग, अग्निशामक सिलेंडर का संचालन और ड्राई पाउडर के उपयोग की विस्तृत जानकारी दी गई। विशेष रूप से बताया गया कि ड्राई पाउडर का प्रयोग करने पर करंट का कोई खतरा नहीं होता।