कानपुर सेन्ट्रल पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान - ₹84,535 का जुर्माना वसूला

कानपुर सेन्ट्रल पर मजिस्ट्रेट टिकट चेकिंग अभियान - ₹84,535 का जुर्माना वसूला

रेल यात्रियों को सुरक्षित, सुविधाजनक एवं नियमबद्ध यात्रा अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से प्रयागराज मंडल द्वारा अगस्त माह में ट्रेनों एवं स्टेशनों पर विशेष सघन टिकट चेकिंग अभियान संचालित किया गया। यह अभियान वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री हिमांशु शुक्ला के निर्देशन में चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य बिना टिकट एवं अनियमित टिकट यात्रा पर प्रभावी नियंत्रण रखते हुए यात्रियों को वैध टिकट के साथ यात्रा के प्रति जागरूक करना था।

गुरुवार को अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट विनय जैसवाल के नेतृत्व में मजिस्ट्रेट चेकिंग अभियान चलाया गयाकी| इस अभियान के दौरान टिकट चेकिंग टीम और रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों की टीम द्वारा कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की सघन चेकिंग की गई।

इस दौरान कुल 121 यात्रियों के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए ₹75,035/- का जुर्माना वसूला गया। इनमें से 66 यात्री बिना टिकट यात्रा करते हुए पकड़े गए, जिनसे ₹49,925/- का जुर्माना और अनियमित टिकट पर यात्रा कर रहे 51 यात्रियों से ₹24710/- का जुर्माना , धूम्रपान करते हुए 4 यात्रियों से ₹400 का जुर्माना , 5 अवैध वेंडर से ₹7,500 जुर्माना एवं 2 यात्रियों का ट्रायल रेलवे मजिस्ट्रेट द्वारा किया गया और ₹2000 का जुर्माना वसूला गया।

भारतीय रेल अधिनियम, 1989 के अंतर्गत बिना टिकट अथवा अनियमित टिकट पर यात्रा करना दंडनीय अपराध है, जिसमें जुर्माना, कारावास अथवा दोनों का प्रावधान है। प्रयागराज मंडल, अपने सभी सम्मानित यात्रियों से आग्रह करता है कि वे सदैव उचित एवं वैध टिकट लेकर ही यात्रा करें तथा रेलवे को सुरक्षित एवं अनुशासित बनाए रखने में सहयोग प्रदान करें।