कानपुर। ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत ठगी करने वाला शातिर अपराधी गिरफ्तार

ऑपरेशन यात्री सुरक्षा के तहत रेलवे सुरक्षा बल/कानपुर सेंट्रल एवं राजकीय रेलवे पुलिस/कानपुर सेंट्रल द्वारा संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया गया । इस दौरान रेल यात्रियों को नकद धनराशि का लालच देकर ठगी करने वाले एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया गया । पकड़े गए आरोपी के पास से ₹63,800/- नगद बरामद हुए।

यह कार्रवाई 09 अगस्त को कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर घटित उस घटना के आधार पर की गई, जिसमें एक सेना के जवान से छलपूर्वक ₹55,000/- नगद एवं एक मोबाइल फोन की ठगी की गई थी । सीसीटीवी फुटेज और हुलिया की पहचान के बाद आरोपी को टाटमील की ओर जाने वाले रास्ते से दबोचा गया।

पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि वह यात्रियों को भारी नकदी दिखाकर विश्वास में लेता था और उन्हें एटीएम मशीन तक ले जाकर पिन कोड प्राप्त कर लेता था । इसके बाद वह उनके खातों से ऑनलाइन ठगी करता था । गिरफ्तार आरोपी की पहचान साहिल पुत्र अबुलेश, उम्र 18 वर्ष, निवासी जे.जे. कॉलोनी, बवाना, दिल्ली के रूप में हुई है, जिसके विरुद्ध पूर्व में भी आपराधिक मामले दर्ज हैं।