श्री बामणिया बालाजी धाम का वार्षिक मेला 25 अगस्त को

24 अगस्त को भजन संध्या, गाजे-बाजे के साथ नगर में गूंजेगा जयकारा

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नसीराबाद क्षेत्र के ऐतिहासिक एवं धार्मिक स्थल श्री बामणिया बालाजी धाम मन्दिर का बहुप्रतीक्षित वार्षिक मेला 25 अगस्त, सोमवार को भरेगा। भक्तों की आस्था और उत्साह से सजा यह मेला हर वर्ष की तरह इस बार भी भव्य स्वरूप धारण करेगा।

मेले से एक दिन पूर्व 24 अगस्त, रविवार की संध्या को भजन संध्या का आयोजन होगा। इस अवसर पर देरांठू हिन्दू युवा वाहिनी, ढाबा मोहल्ला, नसीराबाद स्थित जागेश्वर महादेव मंदिर एवं भटियाणी से गाजे-बाजे के साथ बालाजी के झण्डे लेकर श्रद्धालु पहुंचेंगे।

वहीं मेले के दिन ढाबा मोहल्ला, फडौल्या मोहल्ला, गवारियां समाज, नये शिव मन्दिर, राजनारायण रोड स्थित शिव मंदिर, भटियाणी, चाट, मंगरी, लोहरवाड़ा सहित कई स्थानों से भी भक्तजन जयकारों के साथ बालाजी महाराज के झण्डे लेकर धाम पहुंचेंगे।

इस अवसर पर बालाजी महाराज का विशेष चौला चढ़ाया जाएगा तथा फूलों और गुब्बारों से आकर्षक श्रृंगार कर बाबा की अलौकिक झांकी सजाई जाएगी। भक्तजन दिव्य झांकी के दर्शन कर पुण्य लाभ प्राप्त करेंगे।

24 अगस्त की रात आयोजित भजन संध्या में बाहर से आए नामी कलाकार एक से बढ़कर एक भजनों की प्रस्तुति देंगे, जो भक्तों को भक्ति रस में सराबोर कर देंगे।

मन्दिर पुजारी परिवार ने क्षेत्रवासियों, भक्तजनों और ग्रामीणों से आग्रह किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मेले में पधारकर बालाजी महाराज की विशेष झांकी का दर्शन करें और अपने जीवन को कृतार्थ बनाएं।