नसीराबाद में फोटोग्राफरों ने मनाया विश्व फोटोग्राफर डे

नसीराबाद ( राहुल कुमार वर्मा ) नगर के फोटोग्राफर और मूवी मेकर समुदाय ने मंगलवार देर शाम विश्व फोटोग्राफर डे उत्साहपूर्वक मनाया। इस अवसर पर एक महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित की गई, जिसमें फोटोग्राफरों की एकजुटता और आने वाली रणनीति पर विस्तार से चर्चा की गई।

बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नसीराबाद शहर में जल्द ही फोटोग्राफरों की एकता स्पष्ट रूप से दिखाई देगी। साथ ही छोटे-बड़े सभी फोटोग्राफर और मूवी मेकर एक ही प्लेटफॉर्म पर आकर समान दामों के दायरे में कार्य करेंगे, जिससे व्यापार में पारदर्शिता और मजबूती आएगी।

बैठक के दौरान यह भी तय हुआ कि 31 अगस्त को एक विशेष बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में चुनाव कर संगठन की मुख्य कार्यकारिणी गठित की जाएगी। साथ ही फीस, रेट और अन्य आर्थिक बिंदुओं पर भी सर्वसम्मति से निर्णय लिया जाएगा।

फोटोग्राफर समुदाय ने विश्वास जताया कि इस पहल से न केवल फोटोग्राफी व्यवसाय को नई दिशा मिलेगी बल्कि आपसी सहयोग और सामूहिक प्रगति का मार्ग भी प्रशस्त होगा।