भोजपुरी स्टार आम्रपाली दूबे को देखने जुट रही भारी भीड़    

आलापुर (अंबेडकरनगर) भोजपुरी फिल्मों की स्टार अभिनेत्री आम्रपाली दूबे की मूवी की शूटिंग देखने भारी भीड़ उमड़ रही है जिससे कलाकारों को काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मालूम हो राजेसुल्तानपुर नगर पंचायत के वार्ड नंबर 14 के गांव नरवरपट्टी तिवारी का पुरा में ₹1 दहेज मूवी की शूटिंग चल रही है। इम्तियाज सिंह बंटी के निर्देशन में चल रही मूवी शूटिंग में भोजपुरी सिनेस्टार आम्रपाली दूबे और प्रशांत सिंह राजपूत मुख्य कलाकार हैं जिसमें दहेज से संबंधित कहानी मूवी की शूटिंग ग्रामीण परिवेश में चल रही है। मूवी में एक लड़की पढ़ी लिखी नही थी तो लड़के वालों ने 11 लाख नगद,मोटरसाइकिल न देने पर शादी से इंकार कर दिया। लड़की अपने भाई और भाभी के सहयोग से पढ़ाई पूरी करती है और फिर एक रूपया दहेज में उसी लड़के से शादी होती है। मूवी पूर्ण रूप देहात गांव के रीति रिवाज के अनुसार बनाई जा रही है शूटिंग स्थल सुरेंद्र तिवारी व हवलदार तिवारी के खपरैल के मकान में चल रही है। इस मूवी को 12 दिन में पूरा करना है जिसमें 50 से 60 कलाकार काम कर रहे हैं ।शूटिंग के दौरान आम्रपाली दूबे को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है लेकिन सुरक्षा व्यवस्था बिल्कुल नहीं है। भोजपुरी फिल्मों में आम्रपाली दूबे बड़े स्टार के रूप में स्थापित होने के बाद अब टीवी चैनलों पर मूवी बना रही हैं यह मूवी कुछ ही दिनों में टीवी चैनल V4U पर देखने को मिलेगी।