अनियंत्रित स्कार्पियों की चपेट से एक अधेड की मौत, दो घायल

आलापुर (अंबेडकर नगर)| थाना क्षेत्र जहाँगीरगंज अंतर्गत अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन की चपेट में आने से अधेड की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गया। मालूम हो जहांँगीरगंज थाना क्षेत्र के हुसेनपुर बाजार के निकट लखनडीह संपर्क मार्ग पर सड़क हादसा हुआ। अनियंत्रित स्कॉर्पियो की चपेट आए भौंरा गांँव निवासी 50 वर्षीय रजई दलित की दर्दनाक मौत हो गयी जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए। घटना के बाद स्कॉर्पियो चालक वाहन लेकर भाग रहा था जिसे स्थानीय नागरिकों ने पकड़कर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पहुंँची पुलिस ने वाहन चालक को और वाहन को कब्जे में ले लिया। बताया जाता है कि हुसेनपुर बाजार में मुख्य मार्ग की सड़क पटरी पर नहर पुलिया के पास जूता पॉलिश करने वाले रजई अपनी दुकान से पान खाने के लिए लखनडीह संपर्क मार्ग पर स्थित दुकान पर गए थे। इसी दौरान लखनडीह गांँव की तरफ से ही आ रही तेज अनियंत्रित स्कॉर्पियो वाहन पान दुकानदार के बगल खड़ी एक बाइक को क्षतिग्रस्त करते हुए पेड़ से टकराई और वहांँ खड़े रजई को अपनी चपेट में ले लिया जिससे रजई की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी। इस दौरान वाहन लेकर भाग रहे आरोपी चालक ने जालंधर एवं दो अन्य को भी घायल कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अन्य विधिक कार्यवाही करने में लगी हुई है।