पकड़ा गया खूंखार तेंदुआ, क्षेत्रवासियो ने ली राहत की सांस

-- कई बकरियों व गौवंश को बना चुका था शिकार--

--खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव की टीम की सतत मॉनिटरिंग से मिली सफलता--

खुटार, शाहजहांपुर।लगातार एक महीने से किसानों और ग्रामीणों के लिए आतंक का पर्याय बने खूंखार तेंदुए को आखिरकार वन विभाग की टीम ने पकड़ लिया। सोमवार सुबह लगभग 6 बजे चांदपुर?मैलानी मार्ग पर रामदुलारे के बाग में लगाए गए पिंजरे में बंधी बकरी पर झपटने आया तेंदुआ उसी पल कैद हो गया।वन विभाग ने यह पिंजरा करीब एक सप्ताह पहले लगाया था। तेंदुए के फंसते ही मौके पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने राहत की सांस ली और वन विभाग की टीम की जमकर सराहना की।क्षेत्र मे यह तेंदुआ कई बकरियों व गौवंश को अपना शिकार बना चुका था। खुटार रेंजर मनोज श्रीवास्तव के नेतृत्व में लगातार मॉनिटरिंग की जा रही थी, जिसका परिणाम आखिरकार सफलता के रूप में सामने आया।पकडे गए तेंदुए को पिंजड़े सहित वन रेंज खुटार के कार्यालय मैलानी ले जाया गया।रेंजर मनोज श्रीवास्तव की मॉनिटरिंग मे यह बड़ी कार्यवाही मानी जा रही है, रेंजर के नेतृत्व मे इससे पहले भी कई बाघो का रेस्क्यू किया जा चुका है।इस दौरान खुटार पुलिस और वन विभाग की पूरी टीम मौजूद रही।