धूमधाम से मनाया गया जन्माष्टमी का त्योहार।

बरखेड़ा क्षेत्र में धूमधाम से जन्माष्टमी का त्योहार मनाया गया। जन्माष्टमी को लेकर कान्हा की तस्वीरों से वाजार सजा हुआ नजर आया दुकानों पर वांसुरी मोरपंख मुकुट की जमकर विक्री हुई। घरों से लेकर मंदिरों तक कन्हैयालाल की गूंज सुनाई दी।