गरीब को गणेश मानकर सेवा करने का संकल्प:- सेठिया

धर्म नारायण पुरोहित की रिपोर्ट

राजसमंद 18 अगस्तऑल इंडिया भैरव दरबार संस्थान द्वारा आज चौथे वर्ष सोमवार को निर्धन छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग और शिक्षण सामग्री वितरित की गई ।आज राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चितरडाई ,राजकीय प्राथमिक विद्यालय वैरावास ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मांडावाड़ा ,राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय तिखी, तहसील देवगढ़ के 235 निर्धन छात्र - छात्राओं को आज स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की गई । ऑल इंडिया भैरव दरबार के राष्ट्रीय संरक्षक एवं संयोजक राजेंद्र कुमार सेठिया ने बताया कि 2021 से अब तक हजारों छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग, शूज, कापियां ,स्वेटर, इनर, कोट, और निर्धन परिवारों को ऊनी वस्त्र दिए गए हैं ।सेठिया ने बताया कि दोनों कोरोना काल में संस्थान ने 20000 भोजन पैकेट भी वितरित किए 2021 में 885 बच्चों को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री 805 छात्र-छात्राओं को स्वेटर, कोट,इनर , 2022 में 816 बच्चों को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री 900 छात्र-छात्राओं को स्वेटर ,कोट, इनर , 2023 में 695 बच्चों को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री और 565 छात्र-छात्राओं को स्वेटर, कोट, इनर , 2024 में 965 छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री 765 छात्र - छात्राओ को स्वेटर , कोट, इनर इत्यादि वितरित किए जा चुके हैं। 2025 में अब तक 586 छात्र - छात्राओ को स्कूल बैग सहित शिक्षण सामग्री वितरित की गई है । अब तक 258 निर्धन परिवारों को ऊनी कंबल वितरित किया था चुके हैं । सेठिया ने बताया कि संस्थान का मूल उद्देश्य गरीब को गणेश मानकर सेवा करना है कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थान के अध्यक्ष श्री राजेंद्र कुमार सेठिया, मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी देवगढ़ श्री मती अर्चना चौधरी , प्रधानाचार्य देवेंद्र सिंह कच्छावा रा. उ मा वि कल्याणा कला , प्रधानाचार्य मालीराम यादव रा उ मा वि स्वादड़ी, प्रधानाचार्य शशि गिरी गोस्वामी महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय भूण्डवास, विशेष अतिथि देवगढ़ तहसीलदार श्री सज्जन राम चौधरी, थाना अधिकारी अनिल जी बिश्नोई देवगढ़ , भूतपूर्व ग्रामीण मंडल अध्यक्ष श्री कैलाश चंद्र गर्ग ,गो प्रधान निर्भय नाथ योगी , अर्जुन सिंह गो सरपंच थे । इस अवसर पर संस्था प्रधान जसपाल सिंह पंवार , दीपक कुमार उपाध्याय, भरत सिंह चौहान , सुरेंद्र सिंह , द्वारा अतिथियों का तिलककर, मेवाड़ी पगड़ी, ऊपरना ओढ़ाकर सम्मान किया एवं संस्थान से हर समय सहयोग की अपील की इस अवसर पर जसपाल सिंह पवार, दीपक कुमार , सुरेंद्र सिंह ,भरत सिंह चौहान ,देवराज पोसवाल ,वसंत कुमार ,ओम सिंह, राजूराम ,अरविंद कुमार ,घेवरचंद ,पूनम वैष्णव, सुमन सैनी ,आरती चंदेल, मीठालाल गुवारिया ,दुर्ग सिंह, प्रेरणा वर्मा, मंजू जीनगर ,प्रज्ञा तंवर ,मीरा जी ,राम लखन बेरवा, सूरज शर्मा ,पूजा मीणा, कृष्णा रानी ,ममता चुंडावत, कविता मीणा, सहित गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे