जैन साधु के हत्यारों को मिले कड़ी सजा, भीम कस्बा बंद रहा, सीएम अशोक गहलोत के नाम सौंपा ज्ञापन

भीम से महेंद्र सालवी की रिपोर्ट

राजसमंद 20 जुलाई गत दिनों कर्नाटक के बेलगाँव में हुई जैन साधू की ह्त्या के विरोध में गुरूवार को भीम कस्बा बन्द रहा। जैन समाज के आह्वान पर कस्बे के किराणा, वस्त्र, टेंट, सर्राफा आदि व्यापारियों के अपने अपने प्रतिष्ठान बन्द रखकर आक्रोश जताया। इसको लेकर जैन समाज की गुरूवार प्रातः आवश्यक बैठक हुई। वही जैन समाज के द्वारा बुधवार को सभी व्यापार संघो से जैन मुनी की हत्यारों को त्वरित सजा के समर्थन में अपने अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का आग्रह किया। गुरूवार दोपहर मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार पारसमल बुनकर को ज्ञापन सौपा। ज्ञापन में जैन मुनी के हत्यारों को कड़ी सजा देने के साथ ही इससे पूर्व ह्त्या के प्रकरण को फास्टट्रेक न्यायालय में चलाने, पैदल विहार करने वाले जैन संतो को सुरक्षा प्रदान करने, देश भर के प्रत्येक राज्य में जैन श्रमण संस्कृति आयोग का गठन करने, आजीवन पैदल करने वाले देश भर के सन्तो के रात्री विश्राम हेतु सामुदायिक आश्रय स्थल बनाने सहित राष्ट्रीय जैन कल्याण आयोग के गठन की मांग की। इस दौरान जैन समाज ने जैन धर्म के आराध्य भगवान महावीर के आदर्शाे के अनुसार शान्ति मार्च करते हुए तहसील कार्यालय पहुंचे। ज्ञापन एवं इससे पूर्व शान्ति मार्च में जैन समाज के वरिष्ठ नागरिको युवाओं महिलाओ सहित बच्चो ने भाग लिया। इस दौरान बाबू लाल कोठारी अशोक पोखरना प्रभुदयाल नागर रतन लाल मारू लाल चन्द मुणोत महेन्द्र कोठारी देवेन्द्र सिंह भाईडा रामनारायण सोनी गोकुल चन्द मुणोत दीपक भटेवरा रमेश मुणोत पवन गन्ना चाँद मल दक बंटी जैन राजेश डाक पंकज दक माणक दलाल राजू वैष्णव बंशी लाखूजा पपीता भटेवरा सीमा मुणोत सुशीला गुडलिया पुष्पा देरासरिया किरण देरासरिया टीना गन्ना जागू हींगड नेपाल सिंह दुर्गाप्रसाद सिंघानिया आदि मौजूद थे।