एकेडेमिक रिसर्च सोसायटी द्वारा छात्र/छात्राओं को सम्मानित करने एवं छात्रवृत्ति देने का सराहनीय प्रयास

आलापुर(अंबेडकर नगर) | विधान सभा क्षेत्र आलापुर अन्तर्गत एकेडमिक रिसर्च सोसायटी अम्बेडकर नगर सत्र 2024 - 25 मे हाईस्कूल एवं इण्टरमीडियएट परीक्षा में सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र/छात्राओं को सम्मानित करने एवं छात्रवृत्ति योजना का लाभ देने का फैसला लिया है। प्रेस वार्ता में उक्त जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक डाॅ. पवन कुमार तिवारी ने बताया कि संस्था प्रतिभा अलंकरण समारोह में जनपद के उन छात्र/छात्राओं को सम्मानित किया जाएगा जिन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट में सर्वाधिक अंक प्राप्त कर जनपद का नाम रोशन किया है।उन छात्र/छात्राओं को 30 अगस्त 2025 तक अपना फार्म भरकर संस्था को उपलब्ध कराना है । फार्म का प्रोफार्मा 2 दिन के अन्दर संस्था द्वारा गूगल साइट पर उपलब्ध कराया जायेगा एवं अधिक जानकारी के लिए संस्था निदेशक के सम्पर्क सूत्र 9839260520 द्वारा सम्पूर्ण जानकारी ले सकते है।और 7 अगस्त 2025 को रामशब्द स्मृति पीजी कॉलेज बिशुनपुर बजदहा प्रतिभा अलंकरण समारोह में सम्मानित किया जाएगा। संस्था द्वारा हाईस्कूल के 6 छात्र/छात्राओं को 2 वर्ष तक 500 रुपए मासिक एवं इण्टरमीडिएट के 3 छात्र/छात्राओं को 1000 रुपए एक वर्ष तक पंडित राम मनोरथ त्रिपाठी स्मृति छात्रवृत्ति प्रदान करेगी।उक्त बातें डाॅ.पवन कुमार तिवारी ने बताया कि आगामी 5 सितंबर को शिक्षक दिवस पर अम्बेडकर नगर के 5 श्रेष्ठ माध्यमिक शिक्षकों को आचार्य नरेन्द्र देव स्मृति अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा जिसे नियमित रूप से जारी रखा जायेगा। साथ ही साथ अन्य श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले छात्र/छात्राओं तथा उच्च परिणाम देने वाले विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रबन्ध तन्त्र को सम्मानित करने की योजना बनाई गई है। इस दौरान कृष्ण कुमार त्रिपाठी, मनीष मिश्रा, योगेन्द्र तिवारी, अजीत कुमार तिवारी, एवं चन्द्र कार्तिकेय तिवारी के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई समाचार पत्रों के संवाददाता मौजूद रहे।