जम्मू में पटरियों पर जलभराव से दो ट्रेनें पठानकोट पर आंशिक रद्द

जम्मू में पटरियों पर जलभराव से दो ट्रेनें पठानकोट पर आंशिक रद्द

-पठानकोट से ही गंतव्यों को लौट रही ट्रेनें

जोधपुर। जम्मूतवी रेल मंडल के बुद्धि-कठुआ रेलखंड में पटरियों पर अत्यधिक बरसात से जल भराव के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे पर चलने वाली ट्रेनों का संचालन प्रभावित हुआ है जिसके तहत दो ट्रेनों को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द किया गया है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर डीआरएम अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि उपरोक्त कारण से 16 अगस्त को प्रस्थान करने वाली ट्रेन नंबर 19223,साबरमती-जम्मूतवी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19225,भगत की कोठी-जम्मूतवी एक्सप्रेस को पठानकोट रेलवे स्टेशन पर आंशिक रद्द करना पड़ा।

उन्होंने बताया कि इस वजह से ट्रेन नंबर 19226,जम्मूतवी-भगत की कोठी एक्सप्रेस और ट्रेन नंबर 19224,जम्मूतवी-साबरमती एक्सप्रेस ट्रेनों का 17 अगस्त को जम्मूतवी के स्थान पर पठानकोट से संचालन किया जा रहा है अर्थात ट्रेनों को जम्मूतवी से पठानकोट स्टेशनों के मध्य आंशिक रद्द किया गया है।