कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा का संचालन

कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा का संचालन

रेलवे द्वारा कृष्ण जनमाष्टमी उत्सव पर यात्रियों की सुविधा हेतु दिल्ली -रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शशि किरण के अनुसार गाडी संख्या 04415, दिल्ली -रींगस स्पेशल रेलसेवा दिनांक 14.08.25, 15.08.25 व 16.08.25 को (03 ट्रिप) दिल्ली से 20.40 बजे रवाना होकर अगले दिन 04.30 बजे रींगस पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 04416, रींगस-दिल्ली स्पेशल रेलसेवा दिनांक 15.08.25, 16.08.25 व 17.08.25 को (03 ट्रिप) रींगस से 05.05 बजे रवाना होकर 13.45 बजे दिल्ली पहुॅचेगी। यह रेलसेवा मार्ग में दिल्ली सराय, दिल्ली कैंट, गुडगॉव, पटौडी रोड, रेवाडी, महेन्द्रगढ, लोहारू, चिडावा, झुंझुनूं, नवलगढ व सीकर स्टेशनों पर ठहराव करेगीं

इस रेलसेवा में 07 साधारण श्रेणी, 07 द्वितीय शयनयान एवं 02 गार्ड डिब्बों सहित कुल 16 डिब्बें होगें।