स्वतंत्रता दिवस पर बल्ला उठा, भाईचारा खिला – कोरबा में हुआ सद्भावना मैच

कोरबा। 15 अगस्त को देश आज़ादी का जश्न मना रहा था और कोरबा में खिलाड़ियों ने बल्ला और गेंद से भाईचारे की आतिशबाज़ी कर डाली। अखिल भारतीय सतनामी युवा कल्याण समिति और राजस्व क्रिकेट क्लब ने पीजी कॉलेज मैदान में सद्भावना क्रिकेट मैच का आयोजन कर यह साबित कर दिया कि ?क्रिकेट सिर्फ खेल नहीं, यह तो मोहब्बत और आपसी भाई चारे को भेंट करने का जरिया है।

मैदान में चार टीमों ने उतरकर कसम खाई कि न लड़ाई करेंगे, न झगड़ा करेंगे?बस बैट-गेंद से "देशभक्ति का चौका-छक्का" मारेंगे। आईसीसी 11, ग-11, एबीएस 11 और टीचर 11 सबने अपनी-अपनी किस्मत आजमाई। दर्शकों का कहना था कि यह मैच IPL से भी ज्यादा मजेदार था, क्योंकि यहाँ न तो ड्रामा था, न चीयर गर्ल्स सिर्फ पड़ोसियों की ताली और बच्चों का "आऊट-आऊट" का शोर।

फाइनल में भिड़ंत हुई एबीएस 11 और राजस्व क्रिकेट क्लब की। पांच ओवर का यह मुकाबला ऐसा था जैसे पकोड़े तलने का समय?छोटा लेकिन गरमा-गरम। अंततः राजस्व क्रिकेट क्लब ने 55 रन बनाकर जीत दर्ज की और यह साबित कर दिया कि ?कम ओवर हो या ज्यादा, जीत तो अपने ही बल्ले से तय होती है।

पुरस्कार वितरण में मुख्य अतिथि मनीराम जांगड़े जी ने विजेता टीम को ट्रॉफी थमाई। वहीं ?मैन ऑफ द मैच? और मैन ऑफ द सीरीज बने खिलाड़ियों को मेडल और प्रतीक चिन्ह पहनाए गए। दर्शकों ने मजाक उड़ाते हुए कहा??अब तो इन्हें मोहल्ले में सब ?कोरबा का विराट? कहेंगे।

इस आयोजन को सफल बनाने में कप्तान बी.एल. निरालाbसे लेकर उमेश, हरीश, निरंजन, शाहिद, लक्ष्मी और रिजवान तक ने अपनी-अपनी जिम्मेदारी निभाई। कोई खिलाड़ी तो ऐसा भी था जिसने जीत से ज्यादा मैदान में बंटने वाले बिस्किट पर ध्यान दिया।

कुल मिलाकर इस मैच ने यह संदेश दिया कि आज़ादी का पर्व सिर्फ ध्वजारोहण तक सीमित नहीं, बल्कि गेंद-बल्ले की ठक-ठक से भी एकता और सद्भावना का रंग जमाया जा सकता है।

✍️ Citiupdate के लिए समीर खूंटे की रिपोर्ट...