दबंगों का अधेड़ पर जानलेवा हमला,गंभीर घायल, इलाज जारी 

-- ग्राम प्रधान सहित पांच नामजद,पुलिस ने चार को गिरफ्तार कर भेजा जेल--

पूरनपुर,पीलीभीत। थाना क्षेत्र में दबंगों द्वारा एक युवक पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। थाना सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र के गांव गोरा निवासी निजामुद्दीन ने थाने मे दी तहरीर में आरोप लगाया कि सोमवार रात करीब 9:30 बजे उसका भाई ताबुद्दीन अपने दरवाजे पर बैठा हुआ था तभी प्रधान नूर मोहम्मद व उसके भाइयों ने अधेड़ पर लाठी, पाइप और धारदार हथियार से हमला कर दिया।आरोप है कि नूर मोहम्मद ने ताबुद्दीन के सिर पर जोरदार वार किया, जिससे उसका सिर फट गया और वह लहूलुहान हो गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। शोर सुनकर पीड़ित निजामुद्दीन और अन्य कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बीच-बचाव कर घायल को बचाया। हमले में निजामुद्दीन के हाथ में भी गंभीर चोट आई। आरोपियों ने धमकी दी कि आज बच गया अगली बार जान से मार देंगे। सूचना पर तत्काल सेहरामऊ उत्तरी थाना प्रभारी संजय कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की। पुलिस द्वारा घायल ताबुद्दीन को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया और प्रार्थना पत्र के आधार पर तत्काल ग्राम प्रधान नूर मोहम्मद,शान मोहम्मद,उस्मान मोहम्मद, शेर मोहम्मद एवं जब्बार के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए घर पकड़ शुरू कर दी। मुकदमे में नामजद पांच आरोपियों में से चार आरोपियों को अलग-अलग स्थानों से दबिश देकर गिरफ्तार कर उनको जेल भेज दिया गया। गिरफ्तार करने वाली टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक मनोज कुमार, उपनिरीक्षक सतवीर सिंह,हेड कांस्टेबल अनूप कुमार मिश्रा, कांस्टेबल हरिशंकर मौर्य,कांस्टेबल शोभित कुमार शामिल रहे।