बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव

बाबा इन्टरनेशनल स्कूल में बच्चों ने बड़े ही हर्षोल्लास से मनाया जन्माष्टमी महोत्सव |

बिल्सी - नगर के उझानी रोड स्थित बाबा इंटरनेशनल स्कूल में जन्माष्टमी महोत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें नन्हें मुन्ने बच्चें राधा-कृष्ण की वेशभूषा में बहुत ही मनमोहक लग रहे थे एवं स्कूल में मनमोहक झाकियों की सज्जा सबका मन मोह ले रही थीं । इस दौरान राधा-कृष्ण बने नन्हे-मुन्ने बच्चों ने नृत्य के माध्यम से श्रीकृष्ण की लीलाओं का मंचन किया |

विद्यालय डायरेक्टर अनुज वार्ष्णेय ने कहा कि श्री कृष्ण का जीवन हमें सत्य व धर्म के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देता है। जिससे हमें शिक्षा मिलती है कि जीवन में चाहे कितनी भी कठिनाइयां क्यों न आएं लेकिन हमें धर्म का मार्ग नहीं छोड़ना चाहिए। छोटे- छोटे बच्चें बने राधा-कृष्ण को कृष्ण बाल-लीला की कहानी सुनाई गई और उन्हें अपनी संस्कृति से अवगत कराया।

विद्यालय प्रधानाचार्या रूपा माहेश्वरी ने कहा कि भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी को जन्माष्टमी का त्यौहार मनाया जाता है | शास्त्रों के मुताबिक भगवान श्री कृष्ण ने भाद्रपद मास के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि को रोहिणी नक्षत्र में अवतार लिया था | इसके बाद से इस दिन को कृष्ण जन्माष्टमी के रूप में मनाया जाने लगा | इस त्यौहार को भारत में ही नही बल्कि विदेशों में भी मनाया जाता है | भगवान् श्रीकृष्ण ने महाभारत में गीता का उपदेश दिया था और आज के समय में अगर कोई ग्रन्थ ज्ञान, शील के बारे में अच्छे तरीके से समझा सकता है तो वह है श्रीमदभागवत गीता हमें इस ग्रन्थ से सीख लेना चाहिए |

इस अवसर पर विद्यालय प्रशासक अमित माहेश्वरी तथा समस्त विद्यालय परिवार उपस्थित रहा |