हरदोई में पुलिस हिरासत से फरार हुआ आरोपी, तीन पुलिसकर्मी निलंबित, पुलिस तलाश में जुटी

हरदोई। थाना अतरौली पुलिस ने 12 अगस्त 2025 को ग्राम ढिकुन्नी निवासी आरिफ पुत्र रहीश को 01 अदद अवैध तमंचा 315 बोर व 05 जिंदा कारतूस सहित गिरफ्तार किया था। इस मामले में थाना अतरौली पर मु0अ0सं0 293/25 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज हुआ था।
13 अगस्त को उपनिरीक्षक मोहित कुमार, हेड कांस्टेबल सुबोध कुमार और कांस्टेबल सौरभ शर्मा आरोपी को न्यायालय हरदोई में पेश करने के लिए लेकर पहुंचे थे। इस दौरान मौका पाकर आरिफ न्यायालय परिसर से फरार हो गया। घटना के बाद आरोपी की शीघ्र गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित कर तलाश शुरू कर दी गई है।
क्षेत्राधिकारी संडीला की रिपोर्ट के आधार पर पुलिस अधीक्षक हरदोई नीरज कुमार जादौन ने घटना को गंभीरता से लेते हुए तीनों पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही, इस मामले की जांच सहायक पुलिस अधीक्षक लाइन को सौंपी गई है, जिन्हें 07 दिन के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।
पुलिस अधीक्षक ने जिले के सभी पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को चेतावनी दी है कि कर्तव्यों में लापरवाही या उदासीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषी पाए जाने पर कड़ी दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी।
वहीं, फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की कई टीमें लगातार दबिश दे रही हैं।