बिजनौर।फायर स्टेशन धामपुर, नगीना , नजीबाबाद, के मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा निरीक्षण किया गया

बिजनौर।फायर स्टेशन धामपुर, नगीना , नजीबाबाद, के मुख्य अग्निशमन अधिकारी द्वारा आकस्मिक निरीक्षण विवरण

मुख्य अग्निशमन अधिकारी डॉ राजीव कुमार पांडेय ने बिजनौर द्वारा फायर स्टेशन धामपुर, नगीना नजीबाबाद बिजनौर का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान समस्त कर्मचारियों से मैस के खाने के संबंध में पूछा तो सभी कर्मचारियों ने मैस का खाना बहुत अच्छा बताया साथ ही सभी से उनकी व्यक्तिगत/सामुहिक/आवास से सम्बन्धित समस्याओं से के बारे में पूछा गया तो किसी भी कर्मचारी ने कोई समस्या नहीं बताई। इस दौरान वाचरुम में तैनात कर्मचारियों की ड्यूटी की जांच की, तथा फायर स्टेशन कार्यप्रणाली का अवलोकन किया गया और सभी कर्मचारियों को ड्यूटी/अग्निकाण्ड/जीवरक्षा के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। एवं कर्मचारियों को हमेशा सतर्क रहने और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पूरी तरह से तैयार रहने पर जोर दिया। इस दौरे का उद्देश्य फायर स्टेशन की तैयारियों और कार्यक्षमता का मूल्यांकन करना था, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि यह क्षेत्र की सुरक्षा जरुरतों को प्रभावी ढंग से पूरा किया जाए और सदैव सतर्क रहने हेतु निर्देशित किया गया