* " निजी बैंकों ने की मिनिमम बैलेंस में बढ़ोतरी " *

नई दिल्ली , 13/8/2025 ,

ये तो होना ही था। HDFC बैंक ने भी मिनिमम बैलेंस को 25000 किया। अन्य निजी बैंक भी अपने अपने बैंक में मिनिमम बैलेंस की राशि को बढ़ाएंगे। अब निजी बैंक खास लोगों के लिए ही रह जाएंगे।लेकिन हमारा रिजर्व बैंक कोई एक्शन नहीं लेगा।

अशवनी राणा

फाउंडर

वॉयस ऑफ बैंकिंग