जिला प्रशासन करेगा जब्त उर्वरक की नीलामी

फिरोजाबाद। गत वर्ष 2024 में रबी सत्र के दौरान साधन सहकारी समिति दतावली की 125 बैग इफ्को डीएपी उर्वरक को जिला कृषि अधिकारी फिरोजाबाद द्वारा ग्राम तिलियानी से जब्त कर पुलिस चौकी उखरैण्ड, थाना सिरसागंज में अभिरक्षा में रखा गया था।
जिलाधिकारी फिरोजाबाद के न्यायालय आदेशानुसार अब इन उर्वरकों की नीलामी कर प्राप्त धनराशि को सरकारी कोष में जमा कराया जाएगा।

नीलामी में जनपद के सभी फुटकर उर्वरक विक्रेता भाग ले सकेंगे। सर्वाधिक बोली लगाने वाले विक्रेता को उर्वरक उपलब्ध कराया जाएगा। नीलामी से संबंधित नियम व शर्तें जिला कृषि अधिकारी, फिरोजाबाद कार्यालय में किसी भी कार्य दिवस में देखी जा सकती हैं।

अपर जिलाधिकारी (वि./रा.) की अध्यक्षता में यह नीलामी 18 अगस्त 2025, दिन सोमवार, प्रातः 11 बजे पुलिस चौकी उखरैण्ड, थाना सिरसागंज में आयोजित होगी।