जिलाधिकारी के निर्देश पर उर्वरक गोदामों का निरीक्षण, गुणवत्ता सुनिश्चित करने को नमूने भेजे प्रयोगशाला

फिरोजाबाद। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश के क्रम में उपजिलाधिकारी मुख्यालय धर्मवीर भारती, जिला कृषि अधिकारी सुमित कुमार चौहान एवं सहायक आयुक्त/सहायक निबंधक सहकारिता सतीश कुमार की संयुक्त टीम ने शिकोहाबाद क्षेत्र में थोक उर्वरक विक्रेताओं और गोदामों का निरीक्षण किया।
टीम ने खैरगढ़ खाद भंडार शिकोहाबाद, PCF गोदाम कंथरी, PCF गोदाम नौशेरा, एस.पी. एजेंसीज शिकोहाबाद तथा एस.एस. गुप्ता एंड संस सिरसागंज के गोदामों में ऑनलाइन स्टॉक का मौके पर उपलब्ध स्टॉक से मिलान किया।

जनपद में सहकारिता और निजी विक्रेताओं को आपूर्ति हेतु शिकोहाबाद रेक पॉइंट पर इंडियन पोटाश लिमिटेड कंपनी की रेक का भी निरीक्षण किया गया। जनपद हेतु 31,622 बैग यूरिया एवं 15,220 बैग MOP उपलब्ध कराए गए, जिन्हें सहकारी समितियों और निजी विक्रेताओं को भेजा गया।

गुणवत्ता सुनिश्चित करने के लिए रेक पॉइंट से डाईहाइड्रेट पॉलीहाइलाइट उर्वरक के 2 नमूने लिए गए, जिन्हें जांच हेतु प्रयोगशाला भेजा जा रहा है।