कायस्थ समाज का भव्य परिचय सम्मेलन आयोजित    

आलापुर (अम्बेडकरनगर) | नगर पंचायत जहांगीरगंज स्थित एसडी मैरिज हॉल में कायस्थ समाज के बैनर तले हुआ कायस्थ परिचय सम्मेलन का भव्य कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में अंबेडकरनगर के साथ संतकबीरनगर, गोरखपुर, बस्ती ,आजमगढ़, फैजाबाद, गोंडा जिले के कायस्थगण शामिल हुए । कार्यक्रम में राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव एवं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपराजिता सिन्हा, राष्ट्रीय महासचिव रमन श्रीवास्तव,अमरेश श्रीवास्तव मंडल अध्यक्ष गोरखपुर के साथ-साथ सभी जिम्मेदार पदाधिकारी मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का फूल मालाओं से स्वागत किया। कार्यक्रम में भगवान श्री चित्रगुप्त जी महाराज के चित्र पर दीप प्रवज्जलन कर कार्यक्रम की शुरुआत की गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव ने विभिन्न जिलों से पधारे हुए कायस्थों से एकजुट होने का आवाहन किया एवं प्रेसवार्ता में कहा कि 2027 में कायस्थ समाज पार्टी जिले के सभी विधानसभा सीटों परअपना प्रत्याशी उतारेगी।कार्यक्रम में विभिन्न जिलों से आए हुए कायस्थों ने अपनी अपनी बातों को संबोधन के माध्यम से रखा एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय शंकर श्रीवास्तव का सभी ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के आयोजक एवं पार्टी के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र लाल श्रीवास्तव ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।