हरदोई में वस्त्रालय में भीषण आग, करीब 1 करोड़ का नुकसान, ढाई घंटे बाद फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

हरदोई। शाहाबाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला दिलेरगंज में शनिवार रात एक वस्त्रालय में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। दिनेश कुमार मनीष कुमार वस्त्रालय में लगी आग कुछ ही मिनटों में पूरे शोरूम में फैल गई और करीब 1 करोड़ रुपये का कपड़ा व कीमती सामान जलकर खाक हो गया।
घटना के समय शोरूम मालिक मनीष रस्तोगी शहर से बाहर थे। उन्हें फोन पर आग लगने की सूचना दी गई। स्थानीय लोगों ने आग की लपटें उठते ही तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचित किया। मौके पर दमकल की चार गाड़ियां पहुंचीं और ढाई घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि आग लगते ही इलाके में अफरा-तफरी मच गई। आसपास की दुकानों को तुरंत खाली कराया गया। लोग अपने स्तर पर पानी और अन्य साधनों से आग बुझाने की कोशिश करते रहे, लेकिन तेज लपटों के आगे उनके प्रयास नाकाम रहे। अधिकांश कपड़े और सामान पूरी तरह नष्ट हो गया।
दमकल विभाग की प्रारंभिक जांच में आग का कारण शॉर्ट सर्किट पाया गया है। हादसे में शोरूम की पूरी इमारत भी गंभीर रूप से क्षतिग्रस्त हो गई है। इस घटना से व्यापारी समुदाय में गहरा शोक और चिंता व्याप्त है।
पुलिस और फायर ब्रिगेड की संयुक्त टीम मामले की विस्तृत जांच कर रही है। यह हादसा व्यापारिक क्षेत्रों में बिजली व्यवस्था और सुरक्षा उपायों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े करता है।