मानसिक अवसाद के चलते एसएसवी की महिला जवान मानसी गंगवार ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी। एसएसवी विभाग के उच्च अधिकारियों की जांच में हुआ खुलासा

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

मानसिक अवसाद के चलते एसएसवी की महिला जवान मानसी गंगवार ने फांसी लगाकर की थी खुदकुशी।
एसएसवी विभाग के उच्च अधिकारियों की जांच में हुआ खुलासा।


एसएसबी विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों की जांच में एसएसबी महिला जवान की मौत का कारण स्पष्ट हो गया है।एसएसवी की महिला जवान मानसी गंगवार की मौत बीमारी से नहीं, बल्कि मानसिक अवसाद के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या करने से हुई थी।
मृतक मानसी गंगवार ने जयपुर के भोगल नामक एक होटल में घटना को अंजाम दिया था।घटना का वीडियो एसएसवी के अधिकारियों के हाथ लगा है,जिससे मृत्यु का कारण का खुलासा हो गया है।आपको बता दें लापरवाही के चलते एसएसवी महिला जवान के शव का बगैर निरीक्षण व जांच किये स्थानीय पुलिस ने पंचायत नामा भर सबको पोस्टमार्टम के लिए पीलीभीत पोस्टमार्टम हाउस भेज दिया था।महिला जवान के शव का प्रथम चरण में पोस्टमार्टम कर दिया गया था।मगर एसएसबी के उच्च अधिकारियों के द्वारा पोस्टमार्टम रिपोर्ट से संतुष्ट न होने के चलते पैनल के द्वारा दोबारा महिला जवान का शव का पोस्टमार्टम कराया गया जिसमें महिला जवान के शरीर पर अनगिनत चोटों की पुष्टि हुई।इससे मामला संदेह के घेरे में आ गया और स्थानीय पुलिस और एसएसबी अधिकारियों के द्वारा जांच प्रारंभ हो गई।जांच और परिजनों से पूछताछ के दौरान जयपुर के भोगल धर्मशाला में लगी सीसीटीवी कैमरे से महिला जवान के द्वारा फांसी लगाकर खुदकुशी करने का वीडियो सामने आया जिससे मृत्यु का कारण की पुष्टि हुई है।फिलहाल जांच जारी है। उपरोक्त खबर विश्वसनीय सूत्रों के आधार पर प्रकाशित की जा रही है।