पीलीभीत में जहां मिठाई की जगह पर मिलते हैं कीड़े। हम तो पहले ही बदनाम हैं हमें और ना बदनाम कीजिए, बदनाम लस्सी एवं स्वीट हाउस की मिठाई में कीड़ा मिलने पर किसान यूनियन का हंगामा। मौके पर पहुंची थ

राजेश गुप्ता संवाददाता पीलीभीत।

बड़ी खबर

पीलीभीत में जहां मिठाई की जगह पर मिलते हैं कीड़े।

हम तो पहले ही बदनाम हैं हमें और ना बदनाम कीजिए,
बदनाम लस्सी एवं स्वीट हाउस की मिठाई में कीड़ा मिलने पर किसान यूनियन का हंगामा।
मौके पर पहुंची थाना सुनगड़ी पुलिस,दोनों पक्षों के आरोप प्रत्यारोप।
फूड सेफ्टी विभाग की टीम बदनाम लस्सी एवं स्वीट हाउस प्रतिष्ठान पर पहुंची, सैंपलिंग की तैयारी।