हवाई जहाज की तरह रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम, रिटर्न जर्नी पर 20% का मिलेगा डिस्काउंट

हवाई जहाज की तरह रेलवे ने लागू की राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम, रिटर्न जर्नी पर 20% का मिलेगा डिस्काउंट

त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ से निपटने और ट्रेनों का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। इसमें रिटर्न जर्नी पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा। यह स्कीम एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की गई है।

रेल से यात्रा करने वाले करोड़ों लोगों के लिए अच्छी खबर है। त्योहारी सीजन में भीड़भाड़ से निपटने और ट्रेनों का अधिकतम इस्तेमाल करने के लिए रेलवे ने राउंड ट्रिप पैकेज स्कीम शुरू की है। इसमें रिटर्न जर्नी पर 20% का डिस्काउंट मिलेगा। यह स्कीम एक्सपेरिमेंटल बेसिस पर शुरू की गई है। इस योजना के तहत उन यात्रियों को छूट का फायदा मिलेगा जो रिटर्न टिकट बुक करेंगे। लेकिन दोनों तरफ की यात्रा करने वाले यात्रियों की डिटेल एक ही होनी चाहिए।

रेलवे ने एक सर्कुलर में बताया कि 13 अक्तूबर से की जाने वाली यात्रा के लिए 14 अगस्त से टिकटों की बुकिंग शुरू होगी। 13 अक्तूबर से 26 अक्तूबर तक की यात्रा के लिए पहले बुकिंग होगी और फिर 17 नवंबर से 1 दिसंबर तक के लिए रिटर्न टिकट बुक होगी। यह बुकिंग दोनों तरफ के लिए कन्फर्म टिकट पर होगी। कुल डिस्काउंट रिटर्न यात्रा के बेस किराये का 20 फीसदी होगी।

किसे मिलेगा फायदा

रेलवे ने बताया कि इस स्कीम का फायदा उठाने के लिए समान श्रेणी और समान जोड़ी ट्रेन में बुकिंग करनी पड़ेगी। इस स्कीम के तहत बुक कराए गए टिकट में रिफंड नहीं मिलेगा। यह योजना स्पेशल समेत सभी ट्रेनों और सभी श्रेणियों में लागू होगी लेकिन उन ट्रेनों को इससे अलग रखा गया है जिनमें फ्लेक्सी फेयर की व्यवस्था है। साथ ही इस योजना के तहत टिकट पर मोडिफिकेशन की सुविधा नहीं होगी।

सर्कुलर के मुताबिक रिटर्न जर्नी बुकिंग में डिस्काउंट, रेल ट्रेवल कूपन, वाउडर आधारित बुकिंग, पास और पीटीओ मान्य नहीं होंगे। दोनों तरफ की यात्रा के लिए टिकट बुक कराने का माध्यम समान होना चाहिए। मसलन किसी ने इंटरनेट बुकिंग का यूज किया है तो रिटर्न जर्नी के लिए भी उसी का यूज होना चाहिए। इसी तरह अगर किसी ने रेलवे काउंटर से टिकट बुक की है तो उसे रिटर्न टिकट भी वहीं से करानी होगी।