उत्तर रेलवे ने दीपावली-छठ पर दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई रोक लगाई

दिल्ली। दीपावली और छठ पर्व के दौरान यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए उत्तर रेलवे ने दिल्ली क्षेत्र में पार्सल यातायात पर अस्थाई प्रतिबंध लगाने का निर्णय लिया है।उत्तर रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी हिमांशु शेखर उपाध्याय के अनुसार, यात्रियों के सुविधाजनक आवागमन के लिए यह प्रतिबंध 17 से 26 अक्टूबर तक लागू रहेगा। यह प्रतिबंध नई दिल्ली, दिल्ली जंक्शन और आनंद विहार टर्मिनल सहित पूरे दिल्ली क्षेत्र में सभी प्रकार के पार्सल लेनदेन- लीज्ड एसएलआर (स्लाइडिंग लगेज रूम) और वीपी (वैन पार्सल) सहित पर लागू रहेगा।उन्होंने बताया कि रेलवे के माध्यम से सीधी पार्सल बुकिंग पर भी 15 से 26 अक्टूबर तक रोक रहेगी। इस अवधि में पार्सल गोदाम और प्लेटफॉर्म पार्सल पैकेजिंग या लोडिंग से मुक्त रहेंगे।उत्तर रेलवे ने स्पष्ट किया है कि केवल यात्री डिब्बों में व्यक्तिगत सामान की अनुमति होगी। वहीं, सभी आवश्यक व्यावसायिक औपचारिकताओं को पूरा करने के बाद पंजीकृत समाचार पत्रों और पत्रिकाओं की बुकिंग की जा सकेगी।यह अस्थाई प्रतिबंध न केवल दिल्ली क्षेत्र के स्टेशनों से चलने वाली ट्रेनों पर लागू होगा बल्कि उन ट्रेनों पर भी प्रभावी रहेगा जो अन्य मंडलों या क्षेत्रों से होकर गुजरती हैं और दिल्ली क्षेत्र में लोडिंग या अनलोडिंग के लिए रुकती हैं।