केंद्रीय राज्यमंत्री जितिन प्रसाद से किसानों ने लगाई गुहार अधिक पानी छोड़े जाने से बर्बाद हो रही फसलें।

अप्सरा नदी से अमरिया एवं सदर तहसील के दर्जन भर से अधिक गांव में किसानों की फसले बरसों से खराब होती आ रही हैं आज तमाम जहानाबाद अमरिया के किसान भाइयों के साथ किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने अप्सरा नदी के ग्राम पंसोली सुंदरपुर देवीपुरा जहानाबाद गांव में बाढ़ के नदी में आए पानी से गन्ना धान की डूबी सैकड़ो एकड़ फसल के खराब होने काे देखा जिस पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने किसान भाइयों की फसलों की बर्बादी को बचाने के लिए इन गांवों के किसान भाइयों से सुझाव लेकर पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद को किसान भाइयों की तरफ से लिखे गए प्रार्थना पत्र को व्हाट्सएप के माध्यम से भेज कर अवगत कराया कि यदि अप्सरा नदी में अमरिया नहर के पानी को पौटा डाम से छोड़ा जाना बंद कर दिया जाए या उस पानी को समय अंतराल 5 घंटे 6 घंटे के बाद डिस्चार्ज किया जाए तो यहां पर अप्सरा नदी में पानी का ठहराव कई दिन तक होने से बचेगा जिससे किसान भाइयों की फसल का नुकसान कम होगा किसान भाइयों की फसलों का वर्षों नुकसान से किसान भाइयों के लोन का ब्याज माफ करने के लिए भी अपने सांसद जितिन प्रसाद जी से प्रार्थना पत्र में मांग की है किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने किसान भाइयों के दर्जनों गांव के सैकड़ो एकड़ फसल को बचाने के लिए अपर जिलाअधिकारी राजस्व एवं वित्त से वार्ता कर अप्सरा नदी की बाढ़ से कम हानि राजस्व एवं किसान भाइयों की फसलों की होने के संबंध में पौटा डैम से अमरिया नहर का पानी अप्सरा नदी में नहीं छोड़ जाने को सुझाव दिया पानी रोकना संभव न हो तो उसको समय अंतराल से चार-पांच घंटे के बाद छोड़े जाने से निश्चित तौर पर इस कार्य करने में प्रशासनिक सिंचाई बाढ़ के अधिकारियों को भी कोई दिक्कत नहीं होगी फसल का मुआवजा देने में हो रही आर्थिक हानि भी शासन की बचेगी अप्सरा नदी से कई एकड़ डूबी फसल को मौके पर बाढ़ को देखने में किसान नेता के साथ हर प्रसाद गंगवार बद्रीनाथ वर्मा राज कपूर सैनी डॉक्टर दिलीप गंगवार गंगाराम जयप्रकाश सैनी विशाल शिवचरण घनश्याम शर्मा सहित तमाम किसान भाई साथ थे