नहर कटान जलभराव बाढ़ प्रबंधन को लेकर किसान नेता देवस्वरूप पटेल हुए गंभीर अधिकारियों से वार्ता कर कर रहे समाधान

पहाड़ों पर भारी बारिश के कारण डामों से नदियों में छोड़े जा रहे पानी से बाढ़ की स्थिति एवं नहरो के ओवरफ्लो होने से नहरो के पटरा कटने से किसान भाइयों की फसलों की क्षति रोकने को बाढ़ एवं सिंचाई राजस्व विभाग के अधिकारियों को पीलीभीत सांसद एवं केंद्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार श्री जितिन प्रसाद ने पिछले जन संवाद कार्यक्रम में ही निर्देश दिए थे कि बाढ़ एवं अत्यधिक बारिश से किसान भाइयों की फसलों का नुकसान ना हो इस पर सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं कल बिलसंडा क्षेत्र के ग्राम बडेपुरा मरौरी में निगोही नहर ब्रांच का पटरा कट जाने से किसान भाइयों के फसलों के खराब होने की संभावना की सूचना पर किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता एवं तहसीलदार बीसलपुर से वार्ता कर अभिलंब नहर के कटे पटरा को सही करने को कहा कल देर शाम तक नहर का पटरा सही करने काम होता रहा लेकिन बारिश एवं गीली मिट्टी के कारण पूर्ण कार्य नहीं हो सका आज सुबह ही तहसील प्रशासन के हल्का लेखपाल रूपेश एवं सिंचाई विभाग के जे ई वहां पर कटी नहर काे रेत के कट्टे लगाकर नहर को सही कर रहे हैं किसान भाइयों की फसल का कहीं पर कोई नुकसान होगा तो उसको अभिलंब राजस्व के अधिकारियों से सर्वे कराकर उनकी छतिपूर्ति का कार्य प्राथमिक से कराया जाएगा किसान नेता देवस्वरूप पटेल ने कहा कि अत्यधिक बारिश अतिक्रमण से बीसलपुर बरेली हाईवे के भड़रिया मोड पर भयंकर जल भराव कई दिनों से हो रहा था जिस पर उन्होंने कल मौके पर जाकर प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणाे से वार्ता कर सुझाव लेकर जल भराव की समस्या के समाधान को pwd nh खंड के अधिशासी अभियंता शशांक भार्गव से दूरभाष पर वार्ता की जिस पर जल भराव की समस्या के लिए भड़रिया मोड पर सड़क से रपटुआ नदी तक मशीन से देर शाम नाला बनवाकर जल भराव समाप्त कराया गया किसान नेता देव स्वरूप पटेल ने कहा की नदियों में डामों से पानी छोड़ा जा रहा है जिससे नदी किनारे खेतों में खेती के काम करने वाले हमारे अन्न दाता किसान भाई एवं नदी किनारे रहने वाले लोग सावधानी पूर्वक अपने जीवन यापन के कार्य करें बाढ़ से किसी प्रकार की कोई भी हानि ना हो इसके लिए भी पूर्व में श्री जितिन प्रसाद अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए हैं बाढ़ प्रबंधन बचाव के जो भी संसाधन है बाढ़ चौकियां मोटर वोट अति आवश्यक सेवाएं उनको समय से धरातल पर उनकी सुविधा बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में जनता को उपलब्ध हो